Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 10:59

मुंबई : अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म ‘कॉमन मैन’ के लिए फिल्म निर्माता शिरीष कुंदेर ने बिग बी अमिताभ बच्चन को लिया है। शिरीष का कहना है कि यह फिल्म 2006 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘परसुट ऑफ हैप्पीनेस’ पर आधारित है।
शिरीष ने बताया कि यह फिल्म कोई आत्मकथा नहीं हैं बल्कि एक कहानी है। उन्होंने कहा, यह ऐसी कहानी है जिसे सुनने के बाद हर कोई इसे खुद से जोड़ेगा। इसमें ड्रामा और कॉमेडी दोनों ही शामिल हैं। मैंने भी ‘परसुट ऑफ हैप्पीनेस’ देखी थी। इससे मुझे अपने संघर्ष के दिनों की याद आ गई।
उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्म सिर्फ मुंबई के बाहर से आकर बॉलीवुड में प्रवेश पाने के लिए संघर्ष करने वाला ही बना सकता था। उनका मानना है कि मुंबई के लोगों को बॉलीवुड में प्रवेश पाने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता।
उनकी पिछली फिल्म ‘जान-ए-मन’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी। इन दिनों वह अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा के साथ ‘जोकर’ पर काम कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 15, 2011, 17:30