Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 16:29

मुंबई: यश राज फिल्म्स की अगली फिल्म ‘‘गुंडे’’ में अभिनेता रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर एक साथ दिखाई देंगे जिसमें ये दोनों ही चोर की भूमिका में दिखेंगे ।
फिल्म ‘‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’’ से चर्चित हुए निर्देशक अली अब्बास जफर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे और फिल्म के निर्माता होंगे आदित्य चोपड़ा । इस फिल्म में 70 के दशक के कोलकाता को दिखाया जाएगा ।
यशराज फिल्म्स की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, ‘‘कोलकाता के इतिहास में 1971 से 1988 का समय बेहद अशांत रहा है । जहां के बिक्रम और बाला बड़े माफिया बनने से पहले छोटी मोटी चोरियां किया करते थे ।’’ इसमें यह भी कहा गया है, ‘‘इनमें शक्ति और बुद्धि का जबर्दस्त तालमेल था, दोनों की जोड़ी अटूट थी और कलकत्ता शहर में इन्होंने दोस्ती की कसमें खाई थीं । अपनी हरकतों के कारण बाद में ये दोनों ही कुख्यात हो गए ।
बाद में लोग इन्हें ‘गुंडे’ के नाम से पुकारने लगे ।’’ रणवीर और अजरुन दोनों ने ही बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत यश राज फिल्म्स की फिल्मों से किया है । रणवीर ने वर्ष 2010 में ‘‘बैंड बाजा बारात’’ तो अजरुन ने वर्ष 2012 में ‘‘इशकजादे’’ से बॉलीवुड में कदम रखा और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था ।
रणवीर और अर्जुन दोनों की ही इस बैनर के साथ यह तीसरी फिल्म है और पहली बार ये दोनों कलाकार एकसाथ दिखेंगे । फिल्म में नायिकाओं का चुनाव अभी नहीं हुआ है, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी ।
दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी । (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 16:29