फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ के जरिए अपनी काया का जलवा एक बार फिर दिखाएंगी करीना कपूर

फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ के जरिए अपनी काया का जलवा एक बार फिर दिखाएंगी करीना कपूर

फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ के जरिए अपनी काया का जलवा एक बार फिर दिखाएंगी करीना कपूरमुंबई : करीना के दीवानों को अब उनका एक और अवतार देखने को मिलेगा। करण जौहर के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ में वह अपनी काया से एक बार फिर चौंकाएंगी। ‘एक मैं और एक तू’ के बाद इस फिल्म में उनकी जोड़ी फिर से इमरान खान के साथ बन रही है। ‘आई हेट लव स्टोरीज’ से रोमांस का पाठ पढानेवाले पुनीत मल्होत्रा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

करीना कहती हैं, ‘‘पुनीत अपनी फिल्म में मुझे बिल्कुल स्टाइलिश अंदाज में पेश करना चाहते हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में पांच गाने होंगे ढेर सारा डांस भी। इस फिल्म में मैं और ज्यादा आकषर्क नजर आउंगी लेकिन बिल्कुल फिट और छरहरी नजर आना होगा..और मुझे इसके लिए मेहनत करनी होगी।’’

नये लुक पर करीना ने काम करना भी शुरू कर दिया है। वह कहती हैं, ‘‘मैं योग कर रही हूं..इसमें भी जो कठिन मुद्रा है। मैंने दो सेशन किए हैं और गजब किस्म का अहसास हो रहा है।’’ करीना हाल में सलमान खान अभिनीत ‘दबंग दो’ के एक आइटम नंबर में नजर आयी थी और इस फिल्म में वह पहले की तुलना में थोड़ी मोटी नजर आयी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह (‘फेवीकोल’) गाने की मांग थी। इसमें ‘हलकट जवानी’ (हीरोइन का आइटम सांग) की तरह छरहरी नहीं हो सकती थी क्योंकि ‘फेवीकोल’ गाना देसी अंदाज वाला था।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 20:39

comments powered by Disqus