फिल्म`नशा` के लिए पूनम पांडे बनी मोटी--Poonam Pandey gained weight, got curvy for `Nasha`

फिल्म`नशा` के लिए पूनम पांडे बनी मोटी

फिल्म`नशा` के लिए पूनम पांडे बनी मोटीमुंबई : फिल्म `नशा` के लिए छह किलोग्राम वजन बढ़ाने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे को अपनी भूमिका के लिए वजन बढ़ा पाने पर संदेह था। मॉडल से अभिनेत्री बनीं पूनम उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने को लेकर विवादस्पद बयान दिया था। वह अपनी छरहरी काया के लिए जानी जाती हैं लेकिन नशा के लिए उनके निर्देशक अमित सक्सेना ने उन्हें वजन बढ़ाने की सलाह दी है।

पूनम ने कहा, "मुझे ऐसा करने से पहले संदेह था, लेकिन जब मैंने फिल्म की कहानी पढ़ी, मुझे लगा मैं वजन बढ़ाए बिना इस भूमिका के साथ ईमानदारी नहीं कर सकती। निर्माता आदित्य भाटिया के बैनर तले बन रही `नशा` एक वयस्क फिल्म है और पूनम अपनी भूमिका के लिए खानपान पर खास ध्यान दे रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 19:38

comments powered by Disqus