फिल्म निर्माण के लिए पहली बार एक साथ आए अंबानी, स्पिलबर्ग और विन्फ्रे

फिल्म निर्माण के लिए पहली बार एक साथ आए अंबानी, स्पिलबर्ग और विन्फ्रे

नई दिल्ली : भारतीय और फ्रेंच परिवारों के बीच एक रेस्तरां खोलने को लेकर हुए झगड़े पर आधारित हॉलीवुड फिल्म ‘द हंड्रेड फुट जर्नी’ की शूटिंग फ्रांस में शुरू हो गई।

रिचर्ड सी. मॉरिस की लोकप्रिय पुस्तक पर बन रही इस फिल्म में विभिन्न अनुभवी कलाकार हैं। इसमें ऑस्कर विजेता हेलेन मिरेन के अलावा मनीष दयाल और ओम पुरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

‘द हंड्रेड फुट जर्नी’ का निर्देशन ‘माई लाईफ एज ए डॉग’, ‘द सिडर हाउस रूल्स’, ‘चॉकलेट’ फेम के स्वीडिश निर्देशक लासे हॉस्ट्रोम कर रहे हैं।

इस फिल्म के निर्माण के लिए पहली बार अनिल अंबानी, स्टीवेन स्पिलबर्ग और ओपरा विन्फ्रे एक साथ मिलकर जूलियट ब्लेक के साथ काम कर रहे हैं। पार्टिसिपेंट मीडिया के साथ मिलकर ड्रीमवर्कस इस फिल्म को आठ अगस्त 2014 में रिलीज करेगी।

यह फिल्म कदम परिवार की कहानी बताती है। भारत से विस्थापित होकर कदम परिवार पापा (ओम पुरी) के नेतृत्व में दक्षिणी फ्रांस के छोटे से गांव सेंट-एंटोनियो-नोबेल-वाल में बस जाते हैं।

कदम परिवार वहां ‘मेसन मुंबई’ नाम से एक रेस्तरां खोलता है। सबकुछ ठीक चल रहा होता है लेकिन वहां उनका एक फ्रेंच रेस्तरां चलाने वाली मदाम मैलोरी (हेलेन मिरेन) के साथ झगड़ा हो जाता है।

अंत में हसन कदम (दयान) झगड़े के बीच से अपने परिवार को बाहर निकालने और मैलोरी के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 17:48

comments powered by Disqus