Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 18:41

नई दिल्ली : विद्या बालन को ‘द डर्टी पिक्चर’ में सेक्स सिम्बल सिल्क स्मिता के रूप में पेश करने की बात हो या फिर ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई दोबारा’ में इमरान हाशमी की ‘चुंबन वाले अभिनेता’ की छवि हटाने की बात हो, निर्देशक मिलन लूथारिया का कहना है कि उन्हें अभिनेताओं को उनकी स्थापित छवि के विपरीत पेश करने में अच्छा लगता है।
अपने 14 साल के फिल्मी करियर में आठ फिल्में बनाने वाले लूथारिया कहते हैं कि वह बॉलीवुड के स्थापित नियमों का पालन नहीं करते हैं बल्कि नयी चीजें करने का प्रयास करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘जो भिन्न हैं उन्हें मिक्स कर देना बड़ा मजेदार हैं। अपनी ऐसी पंसद के लिए मैंने आलोचनाएं भी सही हैं। जब मैंने ‘द डर्टी पिक्चर’ बनाई तब लोगों ने मुझे पोर्न फिल्मकार तक कह डाला और उन्होंने सोचा कि इसमें विद्या बालन को लेकर मैं पूरी तरह पगला गया हूं।’
उन्होंने कहा,‘इसी प्रकार, जब मैंने टैक्सी नंबर 9211 के लिए जॉन इब्राहिम को चुना था तब लोग मुझपर हंस रहे थे। उन्होंने सोचा कि वह इस किरदार को नहीं कर पायेंगे लेकिन वह बतौर अभिनेता उनकी सबसे अच्छे अभिनय वाली फिल्मों में से एक रही। मैं भिन्न भूमिका में पेश करने के लिए हमेशा विवेक का इस्तेमाल करता हूं।’ उनकी अगली फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई दोबारा’ 15 अगस्त को आ रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 18:41