Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 14:57

मुंबई : जानी मानी टेलीविजन अभिनेत्री साक्षी तंवर बॉलीवुड अभिनेता सनी देयोल के साथ ‘मोहल्ला अस्सी’ में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनका मानना है कि यह फिल्म उनके करियर में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी।
धारावाहिक ‘कहानी घर घर की’ में पार्वती अग्रवाल और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में प्रिया के लोकप्रिय किरदार निभाकर घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली साक्षी ने कहा, ‘ मैं एक अभिनेत्री हूं। मैं पर्दे पर अधिक से अधिक और विविधतापूर्ण भूमिकाएं निभाना चाहती हूं। प्रत्येक कलाकार को दर्शकों और प्रशंसकों तक पहुंचने के लिए किसी न किसी माध्यम की जरूरत होती है। वह माध्यम थियेटर, फिल्म या टेलीविजन कुछ भी हो सकता है।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टेलीविजन के कारण ही मेरी पहचान बनी है। मेरी जड़ें यहीं हैं। मैं कभी खुद को अपनी जड़ से अलग करके किसी एकदम अलग स्थान पर खड़ी नहीं होउंगी।’ साक्षी इससे पहले भी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। वह एकता कपूर के निर्देशन में बनी ‘सी कंपनी’ और प्रीतिश नंदी की फिल्म ‘सलून’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
उन्होंने कहा, ‘ मैंने इससे पहले भी कुछ फिल्में की हैं लेकिन मेरी आगामी फिल्म मेरे करियर में अहम भूमिका निभाएंगी।’ साक्षी चंद्र प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी ‘मोहल्ला अस्सी’ में ‘सावित्री पांडे’ की अहम भूमिका निभा रही हैं। साक्षी और सन्नी के अलावा सौरभ शुक्ला और रवि किशन भी फिल्म में नज़र आएंगे।
उन्होंने कहा, ‘सनी फिल्म में संस्कृत के एक अध्यापक की भूमिका निभा रहे हैं जबकि मैं उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हूं। मैं सावित्री पांडे की भूमिका निभाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। यह फिल्म का एक दमदार किरदार है।’ साक्षी ने कहा, ‘ सावित्री एक ऐसी महिला है जिसके किरदार में कई तरह के रंग हैं। मुझे लगता है कि कई महिलाएं इस किरदार को खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगी। मैंने कभी ऐसी भूमिका नहीं निभाई इसीलिए मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 11:37