फिल्म रिलीज के बाद वासेपुर जाएंगे कश्यप

फिल्म रिलीज के बाद वासेपुर जाएंगे कश्यप


मुंबई : निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा है कि वह अपनी आगमी फिल्म `गैंग्स ऑफ वासेपुर` के रिलीज होने के बाद उस स्थान का दौरा करेंगे। यह स्थान झारखंड में हैं। फिल्म के विशेष स्क्रीनिंग पर कश्यप ने कहा, "हम फिल्म के रिलीज के बाद वसैपुर जाएंगे। वसैपुर में हमारी फिल्म रे थिएटर में दिखाई जाएगी। वहां के लोग नहीं जानते कि फिल्म में क्या दिखाया गया है लेकिन हमारी स्क्रीनिंग के बाद उनकी शंकाएं दूर हो जाएंगी। यही कारण है कि हम वसैपुर जाना चाहते हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के पटकथा लेखक जीशान कादरी को कई धमकी भरे संदेश मिले हैं। कादरी को वसैपुर में कभी पैर नहीं रखने की धमकी मिली है। इस बीच, कश्यप ने आशा जताई है कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रहेगी और उन्हें बॉलीवुड में पहली व्यवसायिक सफलता दिलाएगी। यह फिल्म 22 जून को रिलीज हो रही है।

कश्यप ने कहा कि मुझे इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। इसमें कई व्यवसायिक चीजें शामिल की गई हैं। मैं मानता हूं कि यह फिल्म मेरे लिए बॉलीवुड में पहली व्यवसायिक सफलता दिलाएगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 17:27

comments powered by Disqus