फिल्म 'शेर' के निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज

फिल्म 'शेर' के निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज

फिल्म 'शेर' के निर्माताओं पर एफआईआर दर्जजयपुर : अभिनेता संजय दत्त को लेकर फिल्म ‘शेर’ बनाने वाले दो फिल्म निर्माताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। निर्माताओं पर आरोप है कि उन्होंने गत जुलाई में जयपुर में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक व्यक्ति के साथ 1.58 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की।

फिल्म की शूटिंग के दौरान जरूरत के साजो-सामान उपलब्ध कराने वाले सुरेंद्र कालरा ने आरोप लगाया है कि दोनों निर्माताओं ढिल्लन मेहता एवं हीरेन गांधी ने भुगतान के लिए उन्हें जो चेक दिए थे वे बाउंस हो गए।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी दत्ताराम ने बताया, फिल्म की शूटिंग मई एवं जून में जयपुर में सम्पन्न हुई। कालरा का दावा है कि उसने कई कम्पनियों के जरिए शूटिंग के लिए साजो-सामान उपलब्ध कराए।
अधिकारी के मुताबिक कालरा को चेक के जरिए 1.58 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों निर्माताओं ने जिन्होंने चेक पर स्ताक्षरित किए उनके खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 12:57

comments powered by Disqus