फिल्‍म जगत में अस्‍थाई होती है सफलता: सलमान खान

फिल्‍म जगत में अस्‍थाई होती है सफलता: सलमान खान

फिल्‍म जगत में अस्‍थाई होती है सफलता: सलमान खान  ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : अपनी हालिया फिल्‍म एक था टाइगर की भारी सफलता के बाद बुलंदियों पर पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने दिल के राज दिल्‍ली की एक टैब्‍लायड के साथ बातचीत में खोले। मौजूदा दौर में बुद्धिमानी की बात का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कुछ ऐसी बातें कहीं, जिससे बॉलीवुड में अपना अस्तित्‍व कायम रखने में काफी मदद मिलेगी। यह बात विदित है कि बॉलीवुड में स्‍टारडम अस्‍थाई होता है।

इस सुपरस्‍टार `टाइगर` ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि फिल्‍मों में सफलता अस्‍थाई होती है और सफल होने की स्थिति में जो सम्‍मान और प्रसिद्धि मिलती है, उसको सरलता से आत्‍मसात करना चाहिए। क्‍योंकि यह अनुभव किसी को गुस्‍सैल और कड़वा भी बना सकता है। सौ करोड़ रुपये के क्‍लब संबंधी आजकल के इस नए कांसेप्‍ट पर सलमान ने कहा कि वह पैसे (टिकट काउंटर से मिलने वाला पैसा) से ज्‍यादा फिल्‍म के विषय पर अपना ध्‍यान केंद्रित करते हैं।

सलमान आज अपने परिवार के साथ ईद का त्‍योहार मनाएंगे लेकिन अपने अभिनेता दोस्‍त रितेश देशमुख के पिता के निधन के चलते वह इस त्‍योहार पर ज्‍यादा धूमधाम से नहीं मनाएंगे।

First Published: Monday, August 20, 2012, 11:45

comments powered by Disqus