Last Updated: Friday, April 12, 2013, 19:36

मुंबई : पिछले साल जबर्दस्त कमाई करनेवाली फिल्म `दबंग 2` अब अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगी। यदि सलमान खान के प्रशंसक फिल्म के मशहूर किरदार चुलबुल पांडे को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए हैं, तो वे अब इसे कभी भी और कहीं भी `इरोस नाउ` पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
एक बयान में कहा गया कि भारत में इसे ऑनलाइन देखने की सुविधा नहीं होगी। लेकिन देश के बाहर के दर्शक `इरोस नाउ` का ग्राहक बनकर अभिनव कश्यप निर्देशित 2010 की अत्यंत सफल फिल्म `दबंग` का दूसरा संस्करण देख सकते हैं। 50 करोड़ रुपये की लागत से बनी `दबंग 2` के निर्माता और निर्देशक अरबाज खान हैं। इसने रिलीज होने के पहले दिन ही 21.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और प्रकाश राज ने काम किया है। बाद में यह फिल्म 100 करोड़ रुपये कमाने वाले क्लब में शुमार हुई। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 18:49