`फुकरे` में डॉन की भूमिका निभाएंगी ऋचा चड्ढा

`फुकरे` में डॉन की भूमिका निभाएंगी ऋचा चड्ढा

`फुकरे` में डॉन की भूमिका निभाएंगी ऋचा चड्ढानई दिल्ली : अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को लोगों ने `गैंग्स ऑफ वासेपुर` में काफी पसंद किया है। यही कारण है कि ऋचा को फरहान अख्तर की आगामी फिल्म `फुकरे` में डॉन की भूमिका निभाने का मौका मिला है। ऋचा को अख्तर ने अपनी फिल्म में एक अहम किरदार दिया है। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम बोली पंजाबन होगा।

फरहान के एक्सेल इंटरटेनमेंट के साझेदार रितेश सिधवानी ने एक बयान में कहा, हां, ऋचा ने फुकरे के लिए करार किया है।

ऋचा के काम की देखरेख करने वाली एजेंसी ब्लिंग के अतुल कासबेकर ने कहा कि रितेश ने हाल ही में गैंग्स ऑफ वासेपुर देखी है और उन्हें ऋचा का काम पसंद आया है।

`फुकरे` में पुल्कित सम्राट मुख्य भूमिका में हैं लेकिन ऋचा को उनके समानांतर पेश नहीं किया गया है। फिल्म के अन्य कलाकारों का नाम अभी तय नहीं हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 17:18

comments powered by Disqus