Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 03:45
लंदन: आर एंड बी स्टार रिहाना ने फेसबुक पर बॉब मर्ले को मात दे दी है। वर्ष 2011 में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर रिहाना सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हस्ती रही हैं ।
अम्ब्रेला की 24 वर्षीय गायक की सोशल नेटवर्किंग साइट पर सबसे अधिक मांग रही है जबकि डीजे क्लेविन हैरिस के साथ गाए गये उनके गीत वी फाउंड लव को वेबसाइट पर सबसे अधिक बार सुना गया है।
इस सूची में मर्ले दूसरे पायदान पर रहे जबकि अवरिल लविगने पसंद किये जाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर रहे हैं। इस सूची के पहले दस व्यक्तियों में लेडी गागा का नाम भी शामिल है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 15, 2011, 09:49