फैंस ने अमिताभ बच्चन की देशभक्ति पर उठाए सवाल

फैंस ने अमिताभ बच्चन की देशभक्ति पर उठाए सवाल

फैंस ने अमिताभ बच्चन की देशभक्ति पर उठाए सवालनई दिल्ली : बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन द्वारा बिहार के नक्सल प्रभावित कैमूर जिले में बच्चों को शिक्षा की ओर मोड़ने के उद्देश्य से लगाए गए पोस्टर पर आपत्ति जताये जाने के बाद उनके हजारों प्रशंसकों ने हिंदी फिल्मों के इस ‘महानायक’ की कड़ी आलोचना की है और उनकी देशभक्ति पर गंभीर सवाल उठाये हैं।

फेसबुक पर अपना बयान पोस्ट करने वाले बिग बी के प्रशंसक इस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर ही उनको जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर अब तक 2571 कमेंट हो चुके हैं जिनमें से ज्यादातर में उनकी आलोचना की गई है। आलम यह है कि फेसबुक पर अमिताभ के ज्यादातर पोस्ट को 20 हजार से अधिक लोगों ने ‘लाइक’ किया है लेकिन पोस्टर को लेकर किये गये पोस्ट को मात्र 16 हजार लोगों ने लाइक किया है । बिग बी के फेसबुक पर 32 लाख से अधिक प्रशंसक हैं।

बिग बी के एक प्रशंसक राहुल शिंगाने ने लिखा, ऐसे लोग होते हैं जो किसी का भला नहीं चाहते। उनके लिये पैसा ही सबकुछ होता है। ये लोग नहीं चाहते हैं कि कोई बुरा आदमी गलत काम छोड़कर सही काम करे। अमित बाबू आप वास्तव में ‘बिग बी’ हो। जरा रजनीकांत या नाना पाटेकर से सीखो। असली अभिनेता तो वह हैं। सोनू सक्सेना ने लिखा, कितना पैसा चाहिये आपको बिहार पुलिस को आपकी फोटो लगाने की अनुमति देने के लिये। शर्म करिये अमिताभ जी। योगेश भाटिया ने लिखा, प्रिय सर आपसे यह अपेक्षा नहीं थी। कई लोग आपका मंदिर बनाते हैं तो आपको कोई समस्या नहीं होती है बल्कि यह आपको एक ‘सुपर ह्यूमन बीइंग’ के रूप में आत्म संतुष्टि देता है। आपको पोस्टर के संदेश के उपर ध्यान देना चाहिये था जो देश के युवाओं को सही राह पर लाने के लिये था। लेकिन आपने पूरे देश को गलत संदेश दिया..यह सही नहीं है।

बिग बी के एक अन्य प्रशंसक गौरव आनंद ने कहा, अगर आपकी फोटो से इस देश को फायदा हो रहा है, युवा फौज में भर्ती हो रहे हैं तो इसमें इतनी आपत्ति क्यों हैं। हर काम पैसों के लिये नहीं किया जाता सर और अपना देश भी कुछ होता है। मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं लेकिन आपके इस बयान ने मुझे शर्मिंदा किया है। अखिलेश कुमार यादव ने कहा, हम आपका बहुत सम्मान करते हैं लेकिन जिस तरह से आपने प्रतिक्रिया दी है, वह शर्मनाक है। कम से कम आपको माफी मांगनी चाहिये। जिंगेश गुर्जर बैंसला ने कहा, ये पर्दे के नकली हीरो समाज के असली हीरो क्यों नहीं बन पाते ? सिर्फ पैसों के लिये शौचालय के क्लिनर और पेय पदार्थ बेचेंगे, पैसों के लिये विदेशी वस्तु बेचेंगे लेकिन देश के एक नेक काम में अपनी तस्वीर बर्दाश्त नहीं इनको। ये सिर्फ अभिनेता है, विक्रेता हैं, लेकिन हीरो नहीं हो सकते है।

उल्लेखनीय है कि गत रविवार को अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखे अपने पोस्ट में कहा था, बिहार पुलिस ने माओवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिये पुलिसकर्मियों की भर्ती में मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया, यह पूरी तरह से गैरकानूनी, गलत और अपमानजनक है।

उन्होंने कहा, वे (बिहार पुलिस) मेरी या ‘सोनी’ के अनुमति के बगैर ऐसा नहीं कर सकते हैं, उन्होंने इजाजत नहीं ली और उन्हें इसका इस्तेमाल फौरन बंद कर देना चाहिए। हम अपने वकीलों से इस बारे में बात कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के इस आपत्ति के बाद बिहार पुलिस ने पोस्टर को हटा लिया था। कैमूर जिला पुलिस ने कहा था कि बच्चन जी एतराज जताए जाने पर अधौरा प्रखंड में एक मात्र जगह में लगे उनके एक बैनर को हटा लिया गया है। यहां पुलिस बच्चों को पढाने के लिए अमिताभ के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 14, 2012, 12:17

comments powered by Disqus