Last Updated: Friday, August 3, 2012, 10:48
लंदन : गायिका और फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम का कहना है कि फैशन के करियर ने उनकी मुस्कान चुरा ली। फुटबाल स्टार डेविड बेकहम की पत्नी विक्टोरिया ने कहा कि तस्वीरों में वह शांत नजर आती है क्योंकि अब वह मुस्कराती नहीं।
उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ तस्वीरों में मुस्कराया करती थी। मेरा मानना है कि फैशन में कदम रखने के बाद मैंने मुस्काराना बंद कर दिया है। फैशन ने मेरी मुस्कराहट चुरा ली। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 10:48