Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 00:31

मुंबई : अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने आज कहा कि हवाई अड्डे से बाहर आते हुए फोटोग्राफरों ने फोटो लेने के लिए उन्हें घेर लिया और इसी दौरान उनका टखना मुड़ गया ।
प्रीति ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि वह हवाई अड्डे पर फोटोग्राफरों के कारण उनका टखना मुड़ गया और वह घर पर आराम कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं रातभर शूटिंग करके विमान में पहुंची और फिर हवाई अड्डे पर धक्का लग गया।’ प्रीति ‘इश्क इन पेरिस’ फिल्म का काम पूरा करके कल पेरिस से लौटी थीं। इसी दौरान वह हवाई अड्डे पर फोटोग्राफरों के कैमरों से बचने के लिए अपना चेहरा ढके हुए थी और हादसे का शिकार हो गईं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 18:43