Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 07:47
लंदन : जानी मानी हस्तियों की तस्वीरें उतारने वाले एक फोटोग्राफर द्वारा रोकने पर पॉप गायिका लेडी गागा ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। फोटोग्राफर ने गागा को कार चलाने के दौरान तस्वीरें खींचने के लिए रोक दिया था।
डेली स्टार की खबर के अनुसार 26 वर्षीय गायिका जब कार चलाना सीख रही थीं तभी फोटोग्राफर उनके पास पहुंच गया।
बाद में गागा ने सोशल साइट ट्विटर पर अपने प्रसंशकों को बताया कि वह अपनी प्रसिद्धि से बहुत अधिक परेशान हो जाती हैं और उनका ध्यान भटक जाता है। गागा ने लिखा, ‘जब मैं कार चलाना सीख रही थी, तब आपको मेरी तस्वीरें लेने की आवश्यकता नहीं थी।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 7, 2012, 13:17