Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 18:41

मुम्बई : तारिका व फिल्मकार पूजा भट्ट को धमकी भरे फोन कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूजा ने शनिवार सुबह ट्विटर पर जानकारी दी, ‘कुछ देर पहले ही बांद्रा पुलिस थाने से अभय शास्त्री को फोन आया। उन्होंने पुष्टि की कि नौ जनवरी को मुझे फोन कर धमकाने वाले व मेरे साथ अभद्रता करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।’
उन्होंने आगे लिखा,‘पुलिस ने पुष्टि की है कि उस व्यक्ति की उम्र 25 साल है और वह वोडाफोन में कार्यरत है। मैं उसकी आंखों में देखने व उसे हेलो कहने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।’
पूजा ने बुधवार को यहां बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति बार-बार फोन कर धमका रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 12, 2013, 18:41