Last Updated: Saturday, June 23, 2012, 18:03

मुंबई : पिछले दिनों उनकी कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर सही कारोबार नहीं करने के बीच फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा कि विफलताओं पर ध्यान देना ही पडता है और उनसे सबक लेकर आगे बढना होता है क्योंकि कोई भी असफल फिल्म नहीं बनाना चाहता।
अभिषेक की आखिरी रिलीज फिल्म (गत जनवरी में) अब्बास मस्तान की ‘प्लेयर्स’ थी, जो हॉलीवुड की क्राइम थ्रिलर ‘द इटालियन जॉब’ की रीमेक थी। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म ढेर सारे सितारों के मौजूदगी और भारी प्रचार के बावजूद बाक्स आफिस पर नाकाम रही थी।
अभिषेक ने कहा, मेरा सोचना है कि आपको इससे (फ्लॉप से) निपटना होता है और आप आगे काम करने लगते हैं। इसके बारे में बात करना कभी भी अच्छा नहीं होता। यह कभी भी खुशगवार अनुभव नहीं होता। कोई भी असफल फिल्म नहीं बनाना चाहता। हर कोई सफल फिल्म बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता है। उन्होंने कहा कि बतौर कलाकार वह (फिल्म के नहीं चल पाने के लिये) किसी तरह का बहाना नहीं बनाना चाहते। मैं यह नहीं कहना चाहता कि संपादन करने वाले ने सही तरीके से संपादन नहीं किया या किसी अन्य ने अपना काम बेहतर तरीके से नहीं किया। वह किसी पर उंगली नहीं उठाना चाहता। मैं यह कहकर पूरी जिम्मेदारी निभाना चाहता हूं कि मैं जो कर सकता था, मैंने किया।
36 वर्षीय अभिनेता की फ्लाप फिल्मों में ‘गेम’, ‘खेलें हम जी जान से’, ‘रावण’, ‘द्रोण’ और ‘लागा चुनरी में दाग’ शामिल है। हालांकि, ‘पा’, ‘धूम’ सीरिज की फिल्मों, ‘गुरू’, ‘सरकार’ और ‘दोस्ताना’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की सराहना की गयी थी।
अजय देवगन, प्राची देसाई और असिन के साथ उनकी आने वाली फिल्म ‘बोल बच्चन’ आगामी 13 जुलाई को रिलीज होगी, जो अमोल पालेकर की फिल्म ‘गोलमाल’ से प्रेरित है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 23, 2012, 18:03