`बंगाल टाइगर` से प्रेरित होकर सलमान खान ने शेरखान` को रोका

`बंगाल टाइगर` से प्रेरित होकर सलमान खान ने शेरखान` को रोका

`बंगाल टाइगर` से प्रेरित होकर सलमान खान ने शेरखान` को रोकाज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: अभिनेता सलमान खान बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार होते हैं जो अपनी फिल्म को रिलीज करने से पहले हर कदम फूंक-फूंक कर रखते हैं। खबरों के मुताबिक सलमान खान ने बंगाल टाइगर से प्रेरित होकर अपनी नई फिल्म शेरखान की रिलीज टाल दी और आगे बढ़ा दी।

कहा जा रहा है कि सलमान खान फिल्म ‘लाइफ आफ पीआई’में बंगाल टाइगर के किरदार से बेहद प्रभावित हुए हैं और उन्होंने अपने भाई को कहा कि अपनी फिल्म शेरखान में भी ऐसा ही कुछ दमदार टाइगर हो।

सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में टाइगर (रिचर्ड पारकर) का किरदार सलमान को खूब भा गया और उन्होंने अपने भाई सोहैल खान से इस फुटेज को दिखाकर कहा कि फिल्म शेरखान में भी शेर दमदार होना चाहिए। सोहैल ने भी अपने भाई को वादा किया कि वह भी दमदार टाइगर बनाएंगे चाहे वह रियल हो या फिर एनिमेटेड । इस प्रकार शेरखान फिल्म की रिलीज टल गई।

सलमान की पिछली फिल्म एक था टाइगर 200 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। इसलिए सलमान अब शेरखान में हर चीज पुख्ता कर लेना चाहते हैं ताकि फिल्म बॉक्स आफिस पर धूम मचाए। इसलिए यह फैसला किया गया कि सबसे पहले दबंग- 2 को रिलीज किया जाए जो 21 दिसंबर को क्रिसमस से पहले रिलीज हो रही है।





First Published: Tuesday, November 20, 2012, 13:50

comments powered by Disqus