बचपन में जूही के दीवाने थे विवेक ओबेरॉय

बचपन में जूही के दीवाने थे विवेक ओबेरॉय

बचपन में जूही के दीवाने थे विवेक ओबेरॉयनई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अभिनेत्री जूही चावला के प्रति अपनी पसंद जाहिर करते हुए टीवी रिएलिटी शो के सेट पर बताया कि बचपन में वह जूही के दीवाने थे। जी टीवी के कार्यक्रम में विवेक जूही को इतने करीब से देखने और मिलने पर अपनी भावनाएं जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाए।

कार्यक्रम में जूही का `गजब का है दिन` गीत पर नृत्य देखने के बाद विवेक उनसे बोल उठे, `फिल्म कयामत से कयामत तक` देखने के बाद मैं आपका दीवाना हो गया था। जूही ने उनकी बात पर हंसते हुए कहा कि आपका मलतब है कि आप 10 साल की उम्र में मेरे दीवाने थे।

विवेक ने कहा कि मैंने बचपन में फिल्म `कयामत से कयामत तक` देखी थी और जूही का दीवाना हो गया था। उनके चंचल स्वभाव और प्यारी मुस्कान ने तो मेरे जैसे कई लड़कों को दीवाना बनाया होगा। जूही अपनी आने वाली फिल्म `हम हैं राही कार के` के प्रचार के लिए अपने सह-कलाकारों देव गोयल और अदा शर्मा के साथ कार्यक्रम में मौजूद थीं। इस एपिसोड का प्रसारण रविवार को किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 14:34

comments powered by Disqus