Last Updated: Friday, November 11, 2011, 04:42
लॉस एंजिलिस : गायिका और अभिनेत्री जेसिका सिम्प्सन ने कहा है कि वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद अपने मंगेतर ऐरिक जानसन से शादी रचाएंगी।
पिछले महीने ही अपने गर्भवती होने की पुष्टि करने वाली 31 वर्षीय सिम्प्सन ने कहा कि वह एक गर्भवती दुल्हन नहीं बनना चाहती और इसीलिए बच्चा होने तक शादी नहीं करूंगी। अस मैगजीन ने यह खबर दी है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 10:12