Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 09:18

लंदन : हालीवुड स्टार एंजलिना जॉली का कहना है कि उनके बच्चे उनकी खुशी का राज हैं। अपने मंगेतर ब्रैड पिट के साथ छह बच्चों का पालन पोषण कर रही 37 वर्षीय अभिनेत्री कहती हैं कि उनके परिवार से उनकी जिंदगी परिपूर्ण हो गयी है । फिमेलफर्स्ट ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए , मां जैसे एक शब्द ने मेरी दुनिया को इतनी खुशियों से भर दिया है जिसकी मैंने कभी कल्पना तक नहीं की थी। जॉली ने कहा कि मेरी मां मेरे भाई और मेरे लिए बेहद समर्पित थी। आप अपनी जिंदगी में इतने प्यार और समर्पण को महसूस करते हैं तो उससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि आपके बच्चे आपको कितना प्यार देंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 09:18