Last Updated: Monday, May 28, 2012, 17:00

लंदन : हॉलीवुड के सुपरस्टार ब्राड पिट अब अपने बच्चों की खातिर कुछ मुख्य भूमिका वाली फिल्मों में काम करने से बच रहे हैं। खबरों के मुताबिक, ‘मनीबॉल’ के अभिनेता ने कहा है कि वह नई फिल्म ‘किलिंग देम साफ्टली’ में एक गैंगेस्टर की भूमिका अदा नहीं कर रहे हैं।
ऐसा वह अपने बच्चों और मंगेतर एंजेलीना जोली के कारण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आप अपराध से जुड़ी भूमिका करते हैं तो हिंसा की गुंजाइश रहती है। मैं ऐसी भूमिकाओं से बचना चाहता हूं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 28, 2012, 17:00