बजट नहीं संजय दत्त हैं ज्यादा अहम : प्रोड्यूसर -Budget not important, Sanjay Dutt is: `Policegiri` producer

बजट नहीं संजय दत्त हैं ज्यादा अहम : प्रोड्यूसर

बजट नहीं संजय दत्त हैं ज्यादा अहम : प्रोड्यूसर मुम्बई: आने वाली फिल्म `पुलिसगीरी` के निर्माता टी.पी. अग्रवाल गुरुवार को अभिनेता संजय दत्त को टाडा मामले में दोषी पाए जाने से अपनी फिल्म को होने वाले नुकसान से जरा भी चिंतित नहीं हैं।

उनका कहना है कि फिल्म या फिल्म के बजट से ज्यादा उनके लिए संजय महत्वपूर्ण हैं। अग्रवाल ने कहा कि मुझे फिल्म की कोई चिंता नहीं है, मेरे लिए संजय की सुरक्षा मायने रखती है। संजय से मेरे काफी अच्छे रिश्ते हैं और वह बहुत अच्छे इंसान हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 15:39

comments powered by Disqus