बड़जात्या की फिल्म में सलमान की नायिका कौन?-Salman Khan`s leading lady in Sooraj Barjatya`s film yet to be finalised

बड़जात्या की फिल्म में सलमान की नायिका कौन?

बड़जात्या की फिल्म में सलमान की नायिका कौन?मुंबई: सलमान खान एक बार फिर फिल्मकार सूरज बड़जात्या के साथ काम करने की तैयारी में हैं। इस बीच सलमान के साथ मुख्य अभिनेत्री की भूमिका के लिए कई सारी अभिनेत्रियों का नाम सामने आ रहा है हालांकि अभी तक किसी के भी नाम पर फैसला नहीं लिया जा सका है। इस तरह की चर्चा है कि अपनी आने वाली फिल्म में सलमान परिणीती चोपड़ा या फिर इलियान डिक्रूज के साथ फिल्म में नजर आ सकते हैं।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘हमने अभी तक सलमान के लिए नायिका का चयन नहीं किया है। संभव है हम जाने माने चेहरों (स्थापित अभिनेत्रियों) को ही सलमान के साथ लें या फिर कोई नया चेहरा भी ले सकते हैं। हालांकि अभी तक कुछ भी फैसला नहीं हो पाया है।’ इस तरह की भी अफवाह है कि फिल्म के साथ सलमान कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर दिखेगी। यहां तक सलमान की नायिका के रूप में अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल किया जा रहा है।

अभी तक फिल्म के नाम पर भी फैसला नहीं हो पाया है। करीब 14 साल के लंबे अंतराल के बाद सलमान की फिल्म में दिखेंगे । इससे पहले वर्ष 1999 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ आयी थी । सूत्रों ने बताया कि नई फिल्म एक पारिवारिक फिल्म होगी जिसमें केवल एक नायक और एक नायिका होगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल जून से मुंबई, गुजरात और राजस्थान में शुरू होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 9, 2013, 15:30

comments powered by Disqus