`बदतमीज दिल` में रणबीर ने दिलाई शम्मी की याद -Ranbir Kapoor`s Badtameez dil moves remind of Shammi Kapoor

`बदतमीज दिल` में रणबीर ने दिलाई शम्मी की याद

`बदतमीज दिल` में रणबीर ने दिलाई शम्मी की याद  नई दिल्ली: अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म `ये जवानी है दीवानी` के `बदतमीज दिल` गाने में काफी ऊर्जावान नजर आ रहे हैं और इसमें उनके नृत्य की तुलना उनके दादा शम्मी कपूर से की जा रही है। माना जा रहा है कि रणबीर का नृत्य और हावभाव 1960 की फिल्म `तीसरी मंजिल` के `आजा आजा` , और `चाइना टाउन` के `बार बार देखो` गाने के शम्मी से प्रेरित है।

फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी का कहना है कि यह शम्मी को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया था और ऐसा होना महज इत्तेफाक है।

अयान ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "मैं नहीं जानता कि हम इसे शम्मी से प्रेरित बता सकते हैं या नहीं। यह सुनियोजित नहीं था। लेकिन अब, जब हम इसकी नृत्य शैली और रणबीर के पागलपन भरी ऊर्जा को देखते हैं तो हम इस समानता को नकार नहीं सकते। मुझे लगता है कि लोग इसे इससे जोड़कर इसलिए देखते हैं कि जब बात नृत्य की आती है तो शम्मी में भी बेजोड़ ऊर्जा होती थी।" पांच दिन में फिल्माए गए इस गाने का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 20:51

comments powered by Disqus