बदसलूकी पर आदित्य पंचोली के खिलाफ केस दर्ज

बदसलूकी पर आदित्य पंचोली के खिलाफ केस दर्ज

बदसलूकी पर आदित्य पंचोली के खिलाफ केस दर्जमुंबई : पड़ोसी के घर में घुसकर उसके नौकर से दुर्व्यवहार करने के कथित मामले में अभिनेता आदित्य पंचोली और उनके नौकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है।

पुलिस ने सोमवार को कहा कि पंचोली और उनके नौकर सुनील के खिलाफ शनिवार को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार, शिक्षाविद भार्गव पटेल के नौकर ने आरोप लगाया कि पटेल परिवार के साथ पुरानी दुश्मनी के कारण पंचोली के कहने पर उनके नौकर सुनील ने उन पर हमला किया था।

पंचोली और सुनील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है लेकिन इस मामले में अब तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 23:48

comments powered by Disqus