Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 22:20
कोलकाता : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन गुरुवार को 70 साल के हो जाएंगे और दुनियाभर में फैले उनके चाहने वाले एक नए मोबाइल फोन एप्लीकेशन के जरिए उन्हें बधाई दे सकेंगे। हिंदी फिल्मों के ‘शहंशाह’ के सम्मान में टेकजोन कंपनी ने एक नया ‘बिग बी’ एप और डब्लूएपी पेज विकसित किया है। कंपनी ने इसके जरिए बिग बी के चाहने वालों को उनसे जुड़ी सारी जानकारियां देने का वादा किया है।
इस एप के जरिए ग्राहक यूनिवर्सल म्यूजिक के 100 बेहतरीन गुणवत्ता वाले गीत सुन सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा 200 पुरानी फिल्मों के प्रदर्शन की तिथि और अन्य जानकारियां हासिल कर सकेंगे। यह एप एप्पल के उपकरणों और अन्य मोबाइलों पर डब्लूएपी फॉरमेट पर काम करेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 22:20