बस खुद को ही जीया बिगबॉस के घर में: उर्वशी

बस खुद को ही जीया बिगबॉस के घर में: उर्वशी

बस खुद को ही जीया बिगबॉस के घर में: उर्वशी मुंबई : बिगबॉस के छठे संस्करण की विजेता बनीं टीवी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया की नजरों में उनके प्रतिद्वंदी इमाम सिद्दीकी शो के विजेता हैं। उर्वशी ने बताया, ‘शो की टैगलाइन ‘अलग छे’ देखकर मुझे लगता था कि इमाम ही यह शो जीतेंगे। मुझे अपनी जीत के कोई आसार नहीं नजर आ रहे थे।’’

उर्वशी ने कहा कि जब डेलनाज़ घर से बाहर निकलीं तो उन्हें हैरत हुयी क्योंकि उनकी नजरों में डेलनाज़ इस शो की प्रबल दावेदार थीं। अपनी रणनीति के बारे में उन्होंने बताया कि वह बस खुद को जीती रहीं और ईमानदार बनी रहीं। उन्होंने कहा कि इमाम ने भले ही शो के दौरान प्रतिभागियों से झगड़े किये हों पर दर्शकों के लिये वह पूरे मनोरंजक थे इसलिये वह विजेता हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 13, 2013, 09:14

comments powered by Disqus