Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 19:14

वेंकूवर : किशोर कुमार की जीवनी पर आधारित फिल्म बनाने के लिए एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ काम करने जा रहे फिल्मकार अनुराग बसु का कहना है कि प्रसिद्ध गायक और अभिनेता किशोर कुमार की जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को पर्दे पर दर्शाने के लिए यह युवा अभिनेता सर्वोत्तम चुनाव है। इस फिल्म से पहले रणबीर और बसु हिट फिल्म ‘बर्फी’ में काम कर चुके हैं। 30 वर्षीय रणबीर अभी अपनी दो फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं इसलिए बसु अपनी नई फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
बसु ने बताया, ‘‘रणबीर बहुत खास हैं। हमारे बीच एक विशेष रिश्ता है। वह दूसरे निर्देशकों का भी दोस्त है। वह सबके साथ मिलकर काम करने वाला एक ऐसा व्यक्ति है जो खुद को पूरी तरह फिल्म की कहानी और निर्देशक के प्रति समर्पित कर देता है। और मुझे लगता है कि किसी अभिनेता में यह चीज कम ही दिखती है।’’ किशोर कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म के लिए बसु किशोर के परिवार की मदद ले रहे हैं। यह फिल्म अभी लिखी जा रही है और इससे जुड़े शोध जारी हैं। बसु का कहना है कि किशोर की भूमिका के लिए रणबीर कपूर उनकी पहली पसंद रहे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 19:14