बांड सीरीज की ‘स्काईफॉल’ अगली पेशकश - Zee News हिंदी

बांड सीरीज की ‘स्काईफॉल’ अगली पेशकश



लंदन : जेम्स बांड की नई फिल्म ‘स्काईफॉल’ के साथ ही दर्शकों को 23वीं बार इस जासूस के कारनामे बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगे।

 

इसके निर्माताओं माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोकली ने बताया कि इसमें डेनियल क्रेग मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग सात नवंबर से आरंभ होगी और यह 26 अक्तूबर 2012 को ब्रिटेन में तथा नौ नवंबर 2012 को उत्तरी अमेरिका में रिलीज होगी।

 

इस फिल्म में क्रेग के अलावा जुडी डेंच, ऑस्कर पुरस्कार विजेता जेवियर बारडेम, नाओमी हैरिस, बेरेनिस मारलोह, राल्फ फिन्नस, एल्बर्ट फिनी और बेन विशॉ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन एकेडमी अवार्ड से सम्मानित निर्देशक सैम मेन्डेस करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 15:10

comments powered by Disqus