Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 14:20

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ दिखने में तो बड़ी ही कॉम एंड कूल दिखती है लेकिन उनके साथ जब कुछ गलत होता नजर आता है तो वह बखूबी गुस्सा होना भी जानती है।
हाल ही में एक एड मेकर पर वह बुरी तरह बुरी बिफर उठी जब उन्हें लगा कि विज्ञापन में उन्हें जरूरत से ज्यादा ही आकर्षक दिखाने की कोशिश की जा रही है। यह बात उन्हें नागवार गुजरी।
खबरों के मुताबिक कैटरीना एक एड फिल्म की शूटिंग कर रही थी। इस ऐड शूट में बाथटब में कैटरीना को शूट करना था। लेकिन जब एड मेकर ने बाथटब में जाकर जिस पोज को देने को कहा तो कैटरीना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह बेहद नाराज हो गईं। बाद में काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद कैटरीना का गुस्सा शांत हुआ।
लगातार कई टेक के बाद भी एड मेकर उस टेक से संतुष्ट नहीं हुआ इसलिए वह कैटरीना से कुछ ज्यादा एक्सपोज करने की उम्मीद कर रहा था जिसे कैटरीना ने सिरे से नकार दिया।
सूत्रों के मुताबिक यह एक साबुन का विज्ञापन है जिसमें कैटरीना को नहाते हुए शूटिंग करना थी। कैटरीना ने बाद में एड शूट को पैकअप करने के लिए ही कह दिया।
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 08:59