Last Updated: Monday, February 11, 2013, 10:26

लंदन: बेन अफलेक की चर्चित फिल्म ‘‘आरगो’’ को ब्रिटिश एकेडमी फिल्म एवार्डस (बाफ्टा) में तीन पुरस्कार मिले जबकि आंग ली की भारत केंद्रित फिल्म ‘ लाइफ आफ पाइ’ को तकनीकी श्रेणी में दो सम्मान प्राप्त हुए।
आरगो को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और निर्देशक का पुरस्कार मिला। बाफ्टा में पुरस्कृत होने के बाद आस्कर पुरस्कारों में आरगो की संभावनाएं बढ़ गयी हैं।
यह फिल्म 1979 की वास्तविक घटनाओं पर केंद्रित है जिनमें सीआईए छह राजनयिकों को रिहा कराने का प्रयास करती है। लाइफ आफ पाइ को नौ श्रेणियों में नामांकित किया गया था। उसे सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी और विशेष विजुअल एफेक्ट श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 11, 2013, 10:26