Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 16:31

नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के अवसर पर प्रदर्शित की जा रही महत्वकांक्षी फिल्म `बाम्बे टाकीज` के एक गीत में आमिर खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और रानी मुखर्जी सहित बॉलीवुड की 20 प्रमुख हस्तियां नजर आएंगी। गीत `अपना बाम्बे टाकीज` की कोरियोग्राफी वैभवी मर्चेट ने की है।
गीत के वीडियो में शामिल अन्य हस्तियों में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, इमरान खान, रणबीर कपूर, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, श्रीदेवी, अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर और जूही चावला शामिल हैं।
बॉलीवुड के 20 पाश्र्वगायकों ने इस गीत में अपनी आवाज दी है। एक सूत्र के अनुसार, "पहली बार किसी फिल्म के गीत को 20 गायकों ने मिलकर गाया है। फिल्म का मुख्य गीत बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित गायकों द्वारा गाया गया है। गीत की खास बात यह है कि सभी गायक-गायिकाओं ने गीत की वीडियों में उन कलाकारों के लिए अपनी आवाज दी है, जिनके लिए दूसरी फिल्मों में वह अक्सर पाश्र्वगायन करते हैं।"
सुनिधि चौहान, शान, कविता कृष्णमूर्ती, एस पी बालासुब्रमण्यम, अभिजीत, कुमार सानू, अल्का याज्ञनिक, मोहित चौहान, सोनू निगम, सुदेश भोंसले, श्रेया घोषाल, शिल्पा राव, उदित नारायण, केके और सुखविंदर ने गीत में अपनी आवाज दी है।
फिल्म `बाम्बे टाकीज` चार लघुफिल्मों का संग्रह है। जोया अख्तर, करन जौहर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म तीन मई को प्रदर्शित की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 25, 2013, 16:31