‘बिकनी किलर’ शोभराज पर बनेगी फिल्म ?

‘बिकनी किलर’ शोभराज पर बनेगी फिल्म ?

‘बिकनी किलर’ शोभराज पर बनेगी फिल्म ?मुंबई: ‘‘बिकनी किलर’’ के नाम से कुख्यात चार्ल्स शोभराज के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है । डीएआर मोशन पिक्चर्स ने लेखक फारूक ढोंडी की किताब ‘द बिकनी किलर’ के अधिकार खरीद लिए हैं जो एक प्रकार से सीरियल किलर के जीवन पर आधारित है ।

कंपनी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ‘डेंजरस इश्क’ और ‘होंटेड 3 डी ’ जैसी फिल्मों के निर्माता डीएआर मोशन पिक्चर्स ने ‘द बिकनी मर्डर्स’ के अधिकार हासिल कर लिए हैं ।

शोभराज इस समय नेपाल की जेल में बंद हैं । नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने एक अमेरिकी नागरिक की हत्या के बाद 2010 में शोभराज को दोषी ठहराया था।

पूर्व में शोभराज के जीवन पर फिल्म बनाने की योजनाएं उनके वकीलों द्वारा जतायी गयी आपत्तियों के चलते सिरे नहीं चढ़ पायी थीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 22, 2013, 21:28

comments powered by Disqus