Last Updated: Sunday, November 20, 2011, 14:37
नई दिल्ली : प्राख्यात पॉर्न स्टार व भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन उर्फ केरन मल्होत्रा ने अपनी छवि के विपरीत 'बिग बॉस' के घर में परम्परागत भारतीय परिधान में प्रवेश किया।
सनी ने कढ़ाईदार लहंगा-चोली और 'मांग टीका' आदि पहन कर डोली में बैठकर शनिवार को घर में प्रवेश किया। इसके अलावा उन्होंने डोली से उतर कर 'टशन' फिल्म के गाने 'छलिया-छलिया' पर नृत्य भी किया।
'बिग बॉस 5' से विदा के बाहर जाने के कारण सभी प्रतियोगी उदास हो गए हैं। उम्मीद है कि पॉर्न स्टार सनी के आने से इन लोगों की उदासी दूर होगी। सन्नी के 'बिग बॉस' में प्रवेश को कलर्स चैनल पर सोमवार को प्रसारित किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 20, 2011, 20:11