सोनम कपूर बिकनी पहनकर धमाका मचाने की तैयारी में जुटी!-Sonam Kapoor to set screen ablaze in a bikini in YRF’s next

बिकनी पहनकर धमाका मचाने की तैयारी में जुटीं सोनम!

बिकनी पहनकर धमाका मचाने की तैयारी में जुटीं सोनम! ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर बिकनी अवतार में बवाल मचाने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि यशराज बैनर की नई फिल्म में सोनम बिकनी सीन में नजर आएंगी। यशराज फिल्म की यह खासियत है कि वह अपनी फिल्मों में लीडिंग हिरोइन पर बिकनी सीन जरूर फिल्माता है।

फिल्म धूम में ऐशा देओल, धूम-2 में बिपाशा, जब तक है जान में अनुष्का, टशन में करीना ऐसे कुछ मिसाल है जिन फिल्मों में अभिनेत्रियों को सेक्सी दिखाने के लिए बिकनी सीन फिल्माए गए।

खबर है कि सोनम इस फिल्म में बिकनी में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि सोनम इस फिल्म में बिकनी शूट के लिए अपने फीगर को बेहतर करने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है ताकि वह अपने एक्स्ट्रा कर्व को कम कर सके। इससे पहले फिल्म टशन में करीना कपूर ने बिकनी पहनी थी और माना जा रहा है कि सोनम उससे बेहतर दिखना चाहती है। इससे लिए वह इन दिनों एक खास फिटनेस सेशन पर वर्कआउट कर रही है।

First Published: Saturday, February 23, 2013, 12:13

comments powered by Disqus