`सुडौल काया बिकनी में होने से बढ़ता है आत्मविश्वास`

`बिकनी पहनने से बढ़ता है आत्मविश्वास`

`बिकनी पहनने से बढ़ता है आत्मविश्वास`लंदन : मशहूर अदाकारा किम करदाशियां का मानना है कि बिकनी पहनकर अब उनमें काफी आत्मविश्वास आ जाता है और इसका श्रेय वह पहले की तुलना में सुडौल हुई अपनी काया को देती हैं। ‘कांटैक्टम्यूजिक’ के मुताबिक करदाशियां कई बार बिकनी पहन चुकी हैं और इसमें उनकी काया और छरहरी नजर आती है।

करदाशियां कहती हैं, इससे पहले तक मुझमें इतना आत्मविश्वास नहीं आ पाता था, लेकिन अब इसमें मैं काफी रोमांचित महसूस करती हूं। करदाशियां अभी केन्ये वेस्ट के साथ रोमांस फरमा रही हैं और उनका मानना है कि बिकनी पहनते वक्त यह भी ध्यान देना चाहिए कि कौन सी बिकनी शरीर पर फबेगी।

करदाशियां ने कहा, बिकनी के चयन के समय आपको सतर्क रहने की जरूरत है। आपको देखना होता है कि कौन सा डिजाइन आपके बदन के लिहाज से उपयुक्त है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 28, 2012, 12:37

comments powered by Disqus