Last Updated: Friday, March 30, 2012, 04:14
लंदन: पॉप मल्लिका मडोना अब बेवरली हिल्स स्थित अपना घर बेचने जा रही हैं। अपने इस महल की कीमत मडोना ने 2.8 करोड़ डॉलर लगाई है।
डेली मेल के अनुसार, 53 वर्षीय मडोना ने लॉस एंजिलिस में यह घर 2003 में खरीदा था। उस समय इसमें तीन बेडरूम और पांच बाथरूम थे। उन्होंने इस 1.14 एकड़ में बने अपने घर का नवीनीकरण भी कराया। इसमें एक टेनिस कोर्ट और एक स्विमिंग पूल भी है। अपने पति गाय रिची से तलाक के बाद वह न्यूयार्क चली गइर्ं जहां उनके पास तीन करोड़ डॉलर की कीमत का घर है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 09:44