‘बिगबॉस’ के फाइनल में सलमान के साथ होंगे प्रभु देवा और इमरान हाशमी--Prabhu Deva, Emraan Hashmi, Salman Khan to grace ‘Bigg Boss 6’ finale

‘बिगबॉस’ के फाइनल में सलमान के साथ होंगे प्रभु देवा और इमरान हाशमी

‘बिगबॉस’ के फाइनल में सलमान के साथ होंगे प्रभु देवा और इमरान हाशमीमुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की मेजबानी में ‘बिगबॉस’ के छठे सत्र के फाइनल में अभिनेता इमरान हाशमी, प्रभु देवा और रेमो डिसूजा मौजूद रहेंगे। इस रियलिटी शो के अंतिम भाग में ये मेहमान अपनी अपनी फिल्मों का प्रचार करेंगे।

सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ का निर्देशन करने वाले प्रभु देवा ‘बिगबास’ के फाइनल में अपनी आगामी थ्रीडी डांस फिल्म ‘एबीसीडी-एनीबडी कैन डांस’ के गीतों पर थिरकेंगे।

हाशमी इस शो में अपनी अगली फिल्म ‘एक थी डायन’ का प्रचार करेंगे। इस फिल्म के निर्माता विशाल भारद्वाज और एकता कपूर हैं। ‘बिगबॉस’ के फाइनल का प्रसारण कलर्स चैनल पर 12 जनवरी को किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 22:17

comments powered by Disqus