Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 18:09
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई : अमिताभ बच्चन के पेट दर्द ने गंभीर रूप अख्तियार कर लिया है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन अब अमरीका में अपना इलाज कराएंगे। बिग बी जल्द ही लॉस एजंलिस के लिए रवाना होंगे और सितंबर तक कोई काम नहीं करेंगे। पिछले महीने भी जब अमिताभ को तकलीफ हुई थी तो मुंबई के एक अस्पताल में सीटी स्कैन करवाया था। इसके बाद उन्होंने अमरीका में इलाज करवाने का फैसला लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, 9 अप्रैल को अमिताभ को पेट में जबरदस्त दर्द हुआ था। यह दर्द मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में हुई सर्जरी के दो महीने बाद हुआ था। इसके चलते बिग बी ने सीटी स्कैन करवाया था। खबर के अनुसार, अमिताभ बच्चन सितंबर तक कोई काम नहीं करेंगे। उन्होंने सारे प्रोजेक्ट को फिलहाल आगे के लिए टाल दिया है। संभवतज्ञ मई-जून में अमिताभ इलाज के लिए लॉस एंजलिस जाएंगे। वहां बिग बी कुछ टेस्ट करवाएंगे और जरूरी उपचार लेंगे।
First Published: Thursday, May 3, 2012, 08:45