Last Updated: Monday, April 22, 2013, 12:15

मुंबई : फिल्म `अईया` से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाले दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने मलयालम फिल्म `अयलुम नजानुम थमिल` का अधिकार खरीद लिया है। वह इसे हिंदी में अमिताभ बच्चन के साथ बनाने की तैयारी कर रहे हैं। लाल जोस द्वारा निर्देशित `अयलुम नजानुम थमिल` पिछले साल अक्टूबर महीने में प्रदर्शित हुई थी। इसमें पृथ्वीराज के अलावा नरेन, प्रताप पोथेन, समव्रुथा सुनील और रेमया नामबीसन ने अभिनय किया था। इस फिल्म में पृथ्वीराज के अभिनय की काफी सराहना हुई थी।
पृथ्वीराज ने कहा, मैंने पहला कदम उठाया है और फिल्म का अधिकार खरीदा है। अब, फिल्म का अधिकार मेरे पास है, इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि कोई इसे नहीं बनाएगा। फिल्म को बनाने की दिशा में यह पहला कदम था। उन्होंने कहा, मैंने कुछ लोगों को फिल्म दिखाई है। उम्मीद करता हूं कि लोगों की पसंद मेरी जैसी हो ताकि मैं इसे बना सकूं। मुझे अंग्रेजी में इसका एक प्रारूप मिल गया है और मैं इसे अमिताभ को पढ़ाने के लिए ले जाऊंगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 12:15