Last Updated: Monday, September 3, 2012, 17:09

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आगामी 11 अक्टूबर को 70 साल के हो जाएंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे में बच्चन परिवार इस अवसर को सेलेब्रेट करने के लिए एक बड़े आयोजन की तैयारी में जुटा है। इस बात की संभावना है कि इस अवसर पर शरीक होने के लिए 1000 अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, इस ग्रैंड आयोजन की कर्ताधर्ता जया बच्चन ने अपने पति बिग बी के लिए फिल्मी अंदाज में जन्मदिन मनाने की योजना तैयार की है। बॉलीवुड में नंबर एक माने जाने वाले बच्चन परिवार ने इस अवसर के लिए मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में शानदार डिनर पार्टी देने की योजना बनाई है, जिसमें 1000 मेहमान शरीक होंगे।
यह आयोजन सितारों से सजा एक ग्रैंड आयोजन साबित होगा, जिसमें प्रदर्शन करने के लिए विदेशों से भी कलाकार आएंगे। दिल्ली आधारित एक अखबार के मनोरंजन संस्करण की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक भव्य आयोजन होगा। अब यह तो समय ही बताएगा कि बिग बी की पार्टी कौन सा बेंचमार्क स्थापित करती है। गौर हो कि इस साल की शुरुआत में फिल्म मेकर करण जौहर के 40वें जन्मदिन पार्टी की भी खासी चर्चा हुई थी।
First Published: Monday, September 3, 2012, 17:06