बिग बी को अस्पताल से मिली छुट्टी - Zee News हिंदी

बिग बी को अस्पताल से मिली छुट्टी



मुंबई : पेट की सर्जरी के सेवल हिल्‍स अस्‍पताल से मेगास्टार अमिताभ बच्चन को गुरुवार शाम को छुट्टी मिल गई। डॉक्‍टरों के अनुसार, उनका स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है और इसलिए उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अमिताभ की स्थिति में पहले से बहुत सुधार आया है। 69 वर्षीय अभिनेता के अस्पताल से बाहर निकलने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

 

इससे पहले, अमिताभ बच्चन ने टिवट्र पर लिखा, ‘आजादी, सेंट्रल लाइन, काइट्स से मुक्ति। बिना किसी एहतियात के सोने से आजादी, अब अस्पताल से बाहर निकलने का इंतजार है। 11 फरवरी को अमिताभ को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद सेवेन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब यह चिंता थी कि उन्हें दूसरी बार ऑपरेशन कराना होगा। हालांकि डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य में आते सुधार के बाद ऑपरेशन नही करने का निर्णय लिया।

 

अमिताभ ने कल रात ट्वीटर पर पोस्ट किया, ‘मेरा शरीर अब हर तरह के ‘काइट्स’ और तारों से मुक्त है और जल्द ही मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।’ उन्होंने लिखा कि अब कुछ ही दिन बाकी हैं जब मैं घर के लिए यहां से निकलूंगा। मेरे दिगाम ने अभी से आगे के समय के लिए कार्यक्रम बनाना शुरू कर दिया है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 21:46

comments powered by Disqus