Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 14:35

मुंबई : पेट की सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी। अंधेरी इलाके में स्थित सेवेन हिल्स अस्पताल में बीते शनिवार को बच्चन ऑपरेशन किया गया था। वह लंबे वक्त से पेट की बीमारी की जूझ रहे हैं।
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और उन्हें सोमवार को छुट्टी दी जाएगी। बच्चन ने नौ फरवरी को अपने ब्लॉग पर खुलासा किया कि वह दर्द महसूस कर रहे हैं और सर्जरी करानी पड़ेगी। यह दर्द 1982 में फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान लगी चोट से जुड़ी है।
बीती रात बच्चन ने ट्वीट किया, दर्द हो रहा है, लेकिन जिंदगी में दर्द के बगैर कुछ भी हासिल करना अच्छा नहीं है। इससे पहले सेवेन हिल्स अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया था कि बच्चन का ऑपरेशन तीन घंटे से अधिक समय तक चला और यह सफल रहा। पहले खबर आई थी कि है कि बच्चन को आज दोपहर में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
ट्विटर पर 69 साल के बच्चन ने शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 00:45