Last Updated: Monday, February 13, 2012, 16:30
नई दिल्ली : अमिताभ बच्चन ने शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में अपने पेट की सर्जरी कराई थी लेकिन सोमवार को फिर से दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं मिल सकी है। 69 वर्षीय अभिनेता को पहले आज अस्पताल से छुट्टी मिलने की बात थी।
लेकिन उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, बहुत रोमांचक दिन नहीं रहा। काफी दर्द है लेकिन सहन कर रहा हूं। अभी अस्पताल में ही हूं और छुट्टी में देरी हो सकती है। अमिताभ ने अंधेरी के सेवन हिल्स अस्पताल में अपनी सर्जरी कराई है।
उन्होंने इससे पहले सर्जरी के बाद अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए ट्विटर पर लिखा था, आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया। आपका प्यार और दुआएं कभी नाकाम नहीं होतीं। जिंदगी भर एहसानमंद रहूंगा, जिसे मैं कभी नहीं चुका पाउंगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 22:00