Last Updated: Wednesday, September 21, 2011, 18:28
नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को फिल्म 'डिपार्टमेंट' की शूटिंग के दौरान चोट लगी. फिल्म के एक ऐक्शन सीन की शूटिंग के दौरान उनकी पसलियों में चोट लग गई. इसके बाद अमिताभ शूटिंग बीच में ही छोड़कर घर चले गए और उन्होंने ट्विटर पर अपनी चोट के बारे में ट्विट किया.
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा है, 'एक छोटे ऐक्शन सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें पसलियों में चोट लग गई. लेकिन गंभीर चोट नहीं है. फिलहाल सांस लेने में परेशानी हो रही है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन भी 'बोल बच्चन ' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. उनकी आंख के ऊपर 6 टांके लगे थे.
उन्होंने ने ट्विटर पर लिखा है, ' लगता है यह चोटों का सीजन है. पहले अभिषेक और अब मैं. डॉक्टरों ने कहा कि जख्म अपने आप भर जाएगा.
First Published: Thursday, September 22, 2011, 00:23