Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 05:21
राजकोट : हिंदी फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन ने गुजरात में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये आज कच्छ जिले में उंट की सवारी की, आटो रिक्शा चलाने का प्रयास किया और पतंग उड़ाई।
अमिताभ ने दोपहर में कच्छ में ‘खुशबू गुजरात की’ प्रचार अभियान के दूसरे चरण की शूटिंग कर रहे थे जहां से वह जूनागढ़ के लिये रवाना हो गये जहां वह अगले दिनों तक शूटिंग करेंगे । जिला प्रशासन का कहना है कि जूनागढ़ में ‘अशोक शिलालेख’ और बुद्ध गुफाये उन ऐतिहासिक इमारतों में शामिल हैं जिन्हें अमिताभ के शूटिंग के लिए चुना गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 10:51