बिग बी बोले, ‘आमी बांग्लार जमाईबाबू तो’

बिग बी बोले, ‘आमी बांग्लार जमाईबाबू तो’

बिग बी बोले, ‘आमी बांग्लार जमाईबाबू तो’ कोलकाता : कोलकाता में एक ब्रिटिश प्रबंधन एजेंसी से कार्यकारी के रूप में करियर शुरू करने वाले अमिताभ बच्चन ने शनिवार को 18वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपने आपको बंगाल के ‘दामाद’ के तौर पर पेश किया।

बच्चन ने धीरे धीरे बंगाली में बोलते हुए कहा,‘अमी बंगाली बोल्ची (मैं बंगाली में बोलूंगा) आशा कोरी बुछते परबेन (मुझे उम्मीद है कि आप समझ जाएंगे।)’ यहां की जया भादुड़ी से शादी करने वाले बिग बी ने कहा,‘आमी बांग्लार जमाईबाबू तो (मैं बंगाल का दामाद हूं।) आदरणीय ममताजी, कोलकाताय आमार सोब आतियो (आदरणीय ममता बनर्जी, कोलकाता में सभी मेरे रिश्तेदार हैं।)’

इस मौके पर बिग बी ने भारतीय सिनेमा में बंगाल की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा में बंगाल का योगदान असाधारण है।

बच्चन ने शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ 18 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ किया।

बच्चन ने कहा,‘भारतीय सिनेमा में बंगाल का योगदान अदभुत है। हृषिकेश मुखर्जी, बिमल राय, नितिन बोस ने मुंबई का रुख करने से पहले अपने करियर की शुरुआत कोलकाता से ही की थी।’

उन्होंने कहा कि बंगाली सिनेमा ने भारत में कई बेहतरीन कलाकार दिए हैं और फिल्मकारों की पीढ़ियों को प्रभावित किया। (एजेंसी)



First Published: Saturday, November 10, 2012, 22:53

comments powered by Disqus